राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत - rajasthan crime news

जोधपुर के लोहावट के शैतानसिंह नगर गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है.

jodhpur latest news,  jodhpur land dispute case
jodhpur latest news, jodhpur land dispute case

By

Published : Oct 29, 2020, 10:31 AM IST

लोहावट (जोधपुर): लोहावट के शैतानसिंह नगर गांव में 2 पक्षों के बीच जमीनी विवाद की वजह से झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायर भी किए. इस दौरान गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई.

जमीनी विवाद के लिए हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि शैतान सिंह नगर में जमीन को लेकर एक परिवार और उनके रिशतेदारों में पिछले 5-6 महीने से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते एक पक्ष के लोग 8-10 वाहनों में सवार होकर रात को करीब 8 बजे शैतानसिंहनगर पहुंचे और चुतराराम जाट के घर को चारों तरफ से गाड़ियों से घेर लिया. इसके बाद दहशत फैलाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने चुतराराम पुत्र शैताराम जाट (41) पर कई फायर किए.

यह भी पढ़ें:अलवर: देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार

फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चुतराराम को लोहावट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फायरिंग और हत्या की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा भी देर रात लोहावट सीएचसी पर पहुंचे. अभी तक मृतक चुतराराम का शव लोहावट अस्पताल में ही रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details