जोधपुर.जिले में चांदपोल चौकी के पास ड्यूटी कर रहे एक कांस्टेबल से क्षेत्र के व्यक्ति ने मारपीट की. इस पर पुलिस ने राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:जोधपुर: तलवार से पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, कहा- मार डाला
खंडा फलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि रविवार रात को चांदपोल चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल वीरा राम ने वहां से निकल रहे युवक को रोका और कहा कि वह कोविड गाइड लाइन की पालना नही कर रहा है. इससे नाराज युवक ने कॉन्स्टेबल के साथ बदतमीजी शुरु कर दी. इतना ही नहीं, धक्का-मुक्की के साथ मारपीट भी कर दी. अन्य पुलिसकर्मियों और कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया.
पढ़ें:बीकानेर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी का डर दिखा कर मेल नर्स से एक लाख की ठगी
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना खंडा फलसा थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोर पुरोहित पुत्र गोरधन के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के साथ बदतमीजी करने और मारपीट करने के आरोप में खांडा फलसा थाने में राजकार्य में बाधा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.