फलोदी (जोधपुर).फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से रविवार को एक और कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 11 कैदी और 4 सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
फलोदी जेल ब्रेक: जेल से फरार एक और कैदी तथा मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार - accused arrested in jodhpur
फलोदी उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदीयों में से 1 और कैदी को पुलिस ने दबोच लिया. साथ ही बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.
कैदी तथा मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कैदियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था. रविवार को टीम ने सूचना के आधार पर जेल से फरार कैदी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम निवासी खारा हनुमानपुरा उग्रास फलोदी और कैदियों को फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार हजारीराम पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जैसलमेर को खारा ओरण में स्थित सूने पड़े खंडहर से दस्तयाब किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jun 24, 2021, 5:34 PM IST