राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में गहने बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार - पोकरण में लाखों की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

पोकरण में गहने बनाने की एवज में रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक व्यक्ति से तीन लाख से अधिक रुपए ठग लिए थे.

Jaisalmer news, पोकरण न्यूज
पोकरण में लाखों की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 10:49 AM IST

पोकरण (जोधपुर). पिछले महीने अक्टूबर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक युवक से गहने बनाने के नाम पर तीन लाख 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

पुलिस के अनुसार बारठ का गांव हाल स्थानीय करणी कॉलोनी निवासी विजयदान पुत्र तेजुदान चारण ने दो अक्टूबर को रिपोर्ट पेश किया. जिसमें उसने बताया कि उसने स्थानीय निवासी दिनेश पुत्र मालाराम सोनी को सात सितम्बर को उसके ससुर बाड़मेर के नेहरू नगर निवाशी गणेश पुत्र चैनाराम सोनी के कहने और उसकी गांरटी पर तीन लाख 85 हजार रुपये सोने के गहने बनाने के लिए दिए थे. कुछ दिन बाद वह गहने लेने के लिए गया तो उसने गहने देने से मना कर दिया. जिसके बाद कई बार फोन किया तो उसने अपने मोबाइल का स्विच ऑफ भी बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: शैतान सिंह नगर जमीन विवाद हत्या प्रकरण में 10 आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में जब उसके ससुर को बात की तो उसने भी रुपए देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक मोटा राम गोदारा को सुपुर्द की गई. जांच अधिकारी गोदारा के निर्देश में एक टीम गठित की गई. टीम ने दिनेश सोनी को दो दिन पूर्व जोधपुर से दस्तयाब किया और पूछताछ में आरोपी ने विजय दान से रुपए लेना स्वीकार किया. जिस पर उसे धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details