भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ कस्बे में एक दिवसीय फसल बीमा पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह आयोजन पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ और कृषि विभाग द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में कृषि विभाग, राजस्व विभाग और बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ने विस्तारपूर्वक फसल बीमा के बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि फसल का बीमा करवाने के बहुत फायदे हैं. जो हर किसान को पता होने चाहिए. कार्यशाला में कंपनी प्रतिनिधि चंद्रशेखर बेड़ा, नारायणराम दुस्तावा, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़, करणी सिंह चौहान, गजेदान चारण ,संतोष ,किरण एवं राजस्व विभाग के पटवारियों ने भाग लिया.