राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के संबंध में फेसबुक पर अपलोड की आपत्तिजनक पोस्ट, भोपालगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार - corona virus

भोपालगढ़ पुलिस ने गुरुवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी ने कोरोना महामारी के संबंध में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

jodhpur news, rajasthan news, corona virus, facebook post related corona
कोरोना महामारी के संबंध में फेसबुक पर अपलोड की आपत्तिजनक पोस्ट

By

Published : Apr 23, 2020, 7:38 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:36 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ पुलिस ने गुरुवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के अनुसार 7 अप्रैल को भोपालगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने के लिए फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड किया गया था. जिसके चलते सुमेरसिंह पुत्र बलवंतसिंह उम्र 25 साल निवासी मागलियों की ढाणी, नाड़ा तोड़ा पुलिस थाना भोपालगढ़ को थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव द्वारा गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के अनुसार बन्ना सूमसा सिसोदिया नाम की फेसबुक वॉल पर 7 अप्रैल को कोरोना महामारी के संबंध में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार स्टेट साइबर सेल राजस्थान के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव ने तुरंत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

अनुसंधान के दौरान फेसबुक आईडी पर पोस्ट के बारे में जांच की गई तो आरोपी सुमेर सिंह द्वारा पोस्ट अपलोड किया जाना सामने आया. जिसके चलते 23 अप्रैल को सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पूछताछ करने पर उसने आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करना स्वीकार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने सुमेरसिंह का मोबाइल भी जब्त कर लिया. जिसके बाद सुमेरसिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर के समक्ष पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना भोपालगढ़ की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस टीम में थानाधिकारी राजेंद्र खदाव, सीताराम, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश पूनिया, किशन, सुनील शामिल रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details