भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ पुलिस ने गुरुवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के अनुसार 7 अप्रैल को भोपालगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने के लिए फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड किया गया था. जिसके चलते सुमेरसिंह पुत्र बलवंतसिंह उम्र 25 साल निवासी मागलियों की ढाणी, नाड़ा तोड़ा पुलिस थाना भोपालगढ़ को थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव द्वारा गिरफ्तार किया गया.
थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के अनुसार बन्ना सूमसा सिसोदिया नाम की फेसबुक वॉल पर 7 अप्रैल को कोरोना महामारी के संबंध में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार स्टेट साइबर सेल राजस्थान के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव ने तुरंत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.