ओसियां (जोधपुर).शहर के ओसियां पुलिस ने वाहन चोरी कि वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के खाबड़ा गांव से गत दिनों चोरी हुए डंपर की वारदात को जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई.
इस टीम की ओर से उच्च अधिकारियों के निर्देशन में वाहन चोरी प्रकरण मेंं वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में रहकर लगातार तलाश की जा रही थी. इस बीच मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने जोधपुर के खेजड़ला गांव से आरोपी मेकाराम को डंपर सहित दस्तयाब किया गया.
पढ़ें:पाली में कोरोना जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, नगर परिषद चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी