जोधपुर. वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए निजी और सरकारी स्तर पर प्रचार हो रहा है. लोगों का रूझान भी इस और बढ़ रहा है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें अभी लोगों को बदलाव करने से रोक रही है. लेकिन अब जयपुर के एक स्टार्टअप ने पेट्रोल के पुराने स्कूटर-बाइक को ही इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करना शुरू कर दिया है. जिसका मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है. एक 67 साल की महिला की सोच से शुरू हुआ यह नवाचार तेजी से आगे बढ रहा है. जोधपुर में चल हरे डिजीफेस्ट में यह नवाचार शामिल है. जिसे देखने बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जयपुर में बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन को कन्वर्ट भी करवा रहे (old two wheelers converted in electric vehicle) हैं.
शुरूआत घर के स्कूटर से: नोर्थ इलेक्ट्रिक आटोमोबाइल्स कंपनी की फाउंडर 67 साल की मधु किरोड़ी हैं. वे बताती हैं कि हमारे घर का पुराना स्कूटर खत्म हो गया था, तो मैंने अपने बच्चों से कहा कि इसे ही इलेक्ट्रिक में क्यों नहीं कन्वर्ट कर देते. इस पर बच्चों ने मेहनत की और प्रयोग सफल हो गया. इसके बाद हमने और मोटरसाइकिल-स्कूटर बदले. इसके बाद धीरे-धीरे हमने इसे एक स्टार्टअप में बदला और कंपनी बनाई. मधु किरोड़ी कहती हैं कि लोगों को नौकरी के पीछे भागने के बजाय अपने आइडिया से बिजनस करना चाहिए.
पढ़ें:बागपत के रोहित ने बनाई 13 फीट लंबी इलेक्ट्रिक बाइक महाबल, जो सोलर एनर्जी से भी चलती है