जोधपुर.राजस्थान की फूड कैपिटल के रूप में मशहूर सनसिटी जोधपुर को जायकों का शहर भी कहा जाता है. यहां के लोग खाने-पीने के जितने शौकिन हैं, उतने ही खिलाने के भी हैं. मेहमानों को बड़ी आवभगत के साथ वे भोजन करवाते हैं. ऐसा आलम शहर के रेस्टोरेंट में भी देखने को मिलता है. शहर के रसथाल रेस्टोरेंट में खाने के शौकीनों के लिए विशेष थाली में लाजवाब 56 व्यंजन उपलब्ध हैं.
शौकीनों के लिए एक खास ऑफर भी है कि 25 मिनट में 56 भोग की थाली पूरी खाने पर 5100 रुपये का इनाम भी है. कई लोग अब तक कोशिश कर चुके हैं लेकिन कोई सफल नहीं हो सका है. हालांकि स्वादिष्ट भोजन के साथ इनाम जीतने की ख्वाहिश लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही कई पर्यटक भी इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आते रहते हैं.
पढ़ें.Makar Sankranti 2023: तिल और गुड़ के व्यंजन की मिठास हुई महंगी, बिक्री पर पड़ा असर
10 जने खा सकते हैं एक साथ
रेस्टोरेंट रसथाल के संचालक अर्पित शर्मा बताते हैं कि सोशल मीडिया पर कई शहरों में इस तरह के विशेष थाली पर प्राइज मनी जीतने के ऑफर रखे हैं. उन्हें देखकर ही आइडिया आया कि क्यों न अपने शहर की पहचान के लिए ऐसा किया जाए. इसके बाद रसथाल बनाया है जिसकी किमत 2100 रुपए है. सामान्यत: दस लोग साथ बैठक कर इस 56 भोग की थाली को खा सकते हैं, लेकिन कोई चैलेंज स्वीकार करे तो 25 मिनट में अकेले इसे खत्म करना होगा. यदि को ये चैलेंज जीतता है तो बिना बिल चुकाए 5100 रुपये का इनाम लेकर जा सकता है.