राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्रों ने फीस कम करने की मांग की

जोधपुर के मथुरा दास माथुर मेडिकल कॉलेज में संचालित नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्रों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की है. उन्होंने छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. नर्सिंग छात्रों ने पाठ्यक्रम के लिए ली जाने वाली फीस कम करने की मांग की है.

मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्रों ने फीस कम करने की मांग

By

Published : Jul 2, 2019, 7:48 PM IST

जोधपुर. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फीस कम करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने जोधपुर जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपा है. जिसमें चिकित्सा मंत्री से नर्सिंग स्टूडेंट की फीस माफ करने की मांग की गई है.

मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्रों ने फीस कम करने की मांग की
नर्सिंग छात्रों का कहना है कि राजस्थान के समस्त राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में नर्सिंग पाठ्यक्रम की फीस अधिक ली जाती है. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं, जो निम्न अथवा मध्यम आयवर्ग की श्रेणी हैं.उनके अभिवाकों की आय का साधन कृषि अथवा मजदूरी होता है. ऐसे विद्यार्थियों के अभिभावकों को बैंक, सोसायटी, सेठ साहूकारों से ब्याज पर पैसे उधार लेने पड़ते हैं ताकि वो फीस की मोटी रकम अदा कर सके, परिणाम स्वरूप उन्हें आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है.
नर्सिंग छात्रों का कहना है कि एक ही परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की फीस में भी भेदभाव किया जाता है. उनका कहना है कि राजकीय महाविद्यालय जयपुर में प्रवेश वाले छात्रों से बहुत कम फीस ली जाती है. वहीं जोधपुर में नरसिंह कॉलेजों द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है. छात्रों ने नर्सिंग पाठ्यक्रम की फीस कम करन की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि समय रहते इस मामले को लेकर अगर सरकार गंभीर नहीं हुई तो वे जयपुर में महापड़ाव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details