भोपालगढ़ (जोधपुर).फरवरी माह के आखिर में राज्य विधानसभा में पेश किए गए राज्य सरकार के बजट में भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की तीसरी बार की गई घोषणा अब धरातल पर मूर्त रूप लेती हुई नजर आने लगी है. स्वायत शासन विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. भोपालगढ़ के साथ ही नवगठित बासनी थेड़ा ग्राम पंचायत को भी इसमें शामिल करते हुए चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित की गई है.
बता दें कि इससे पहले भी एक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में और एक बार वसुंधरा राजे की सरकार के समय में भी भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की गई थी. लेकिन दोनों ही बार सरकार इस घोषणा को ना तो धरातल पर उतर पाई और ना ही मूर्त रूप दे पाई.
पढ़ेंःजोधपुरः जलदाय विभाग का दावा 70 दिन तक सामान्य रहेगी जलापूर्ति
वहीं इस वर्ष की शुरुआत में हुए पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन में तो भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को दो भागों में बांटकर भोपालगढ़ और बासनी थेड़ा ग्राम पंचायत का गठन कर दिया गया था. लेकिन अब भोपालगढ़ नगरपालिका गठन की घोषणा करने के बाद ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
केक काटकर और मिठाई बांटकर जताई खुशी
भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बताया कि भोपालगढ़ नगरपालिका बनने की घोषणा होते ही कस्बे के महादेव मार्केट में बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की अगुवाई में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायणराम जाखड़ की अगुवाई में केक काटकर और मिठाई बांटकर भोपालगढ़ को राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका के रूप में अनूठी सौगात देने पर खुशियां मनाई गई.
पढ़ेंःजोधपुर: JNVU के 1500 पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन, आंदोलन की चेतावनी