जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है. जोधपुर शहर में भी लगभग 7 पुलिस थाना क्षेत्रों में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद कर्फ्यू लगाया गया हैं. जोधपुर के वेस्ट जिले में पुलिस की ओर से कर्फ्यू इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए देख रही है कि कौन लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन घरों के बाहर पुलिस की ओर से नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम उमेश कुमार ओझा का कहना है कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों में निरंतर रूप से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. साथ ही ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं. उमेश कुमार ओझा ने बताया कि जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उनके घर के सामने पुलिस की ओर से नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं और उन्हें घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है. साथ ही लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मामला दर्ज भी किए जा रहे हैं.