राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया, कल जारी होगी अंतिम सूची

जोधपुर जिले के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए सभी प्रत्याशियों ने एमबीएम कॉलेज में चुनाव अधिकारी कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Nomination process done in a peaceful way, Students' Union Election, छात्रसंघ चुनाव 2019

By

Published : Aug 22, 2019, 4:54 PM IST

जोधपुर. जिले के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए.

शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया

पढेंःछात्रसंघ चुनाव 2019: जयनारायण विश्विद्यालय में छात्र नेताओं और पुलिस अधिकारियों की बैठक

नामांकन प्रक्रिया के दौरान लिंग दो कमेटी के नियमों का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए पुलिस की सख्ती देखने को मिली. पुलिस ने नामांकन रैली ना निकालने को लेकर सभी प्रत्याशियों को नोटिस दिया था. जिसके चलते बिना रैली लेकर सभी प्रत्याशी सादे तरीके से अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसमें एबीवीपी से त्रिवेंद्र पाल सिंह , एनएसयूआई से हनुमान तरड़ और निर्दलीय से रविन्द्र सिंह के बीच कड़ी टक्कर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details