राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः JNVU में कल भरे जाएंगे नामांकन पत्र - Jodhpur news

जोधपुर के जेएनवीयू में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशी सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.

Nomination papers, नामांकन पत्र

By

Published : Aug 21, 2019, 7:07 PM IST

जोधपुर. छात्र संघ चुनाव को लेकर जेएनवीयू में नामंकन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो जाएगी. जहां छात्रसंघ चुनाव की अतिरिक्त चुनाव अधिकारी प्रो. संगीता ने बताया कि गुरुवार को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे 3:00 बजे के बाद कमेटी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

जेएनवीयू में भरे जाएंगे नामांकन पत्र

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 23 अगस्त को नाम वापसी लेने का दिन है, जो भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है वह 23 अगस्त तक वापस ले सकता है. वहीं नाम वापसी की प्रकिया के बाद विवि प्रशासन द्वारा अंतिम सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें-युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के छोटे भाई को एबीवीपी ने दिया अध्यक्ष का टिकट

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में इस बार करीब 21 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ ही आगामी चुनाव में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर प्रत्याशियों को चुना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details