राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नो बैग डे : आसोप के स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों ने बताया 'राइट चॉइस'

जोधपुर के आसोप में शनिवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को अध्यापिकाओं ने रामपुरा गांव का भ्रमण करवाया. साथ ही गांव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालिकाओं ने भाग लिया.

राजस्थान खबर,  Bhopalgarh news
स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Feb 29, 2020, 9:57 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).राज्य सरकार ने अपने बजट में एजुकेशन सेक्टर में बच्चों के लिए राहत भरी घोषणा की थी. जिसके तहत गवर्नमेंट स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’ होने की बात कही गई थी. यानि इस दिन बच्चे स्कूल में बैग नहीं लाएंगे, बल्कि खेल-खेल में को-करिकुलम एक्टिविटीज से सीधे जुड़ेंगे.

स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस ही कड़ी में कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आसोप की बालिकाएं शनिवार को बैग डे के अवसर पर क्षेत्र के नजदीकी गांव रामपुरा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचीं. विद्यालय की शिक्षिका कमला चौधरी ने बताया कि नो बैग डे के अवसर पर बालिकाओं की हौसला अफजाई करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक, समाजसेविका सुमन मीणा, शिक्षिका अनिता सिसोदिया, प्रियंका ने विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया. साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया.

पढ़ेंः भोपालगढ़: नाडसर स्कूल में भामाशाहों का सम्मान समारोह, विद्यालय के विकास के लिए दिए 10 लाख रुपए

इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों से जुड़कर नया सीखने का मौका मिलेगा. यानी इससे उनका ओवर ऑल डेवलपमेंट होगा. एसीबीईओ अलपुराम टांक ने कहा की यह पहल काफी अच्छी है. इस पहल से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स के बीच डायरेक्ट कनेक्टिविटी बढ़ेगी. स्कूली बच्चों ने भी सरकार के निर्णय को राइट चॉइस बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details