भोपालगढ़ (जोधपुर).राज्य सरकार ने अपने बजट में एजुकेशन सेक्टर में बच्चों के लिए राहत भरी घोषणा की थी. जिसके तहत गवर्नमेंट स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’ होने की बात कही गई थी. यानि इस दिन बच्चे स्कूल में बैग नहीं लाएंगे, बल्कि खेल-खेल में को-करिकुलम एक्टिविटीज से सीधे जुड़ेंगे.
इस ही कड़ी में कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आसोप की बालिकाएं शनिवार को बैग डे के अवसर पर क्षेत्र के नजदीकी गांव रामपुरा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचीं. विद्यालय की शिक्षिका कमला चौधरी ने बताया कि नो बैग डे के अवसर पर बालिकाओं की हौसला अफजाई करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक, समाजसेविका सुमन मीणा, शिक्षिका अनिता सिसोदिया, प्रियंका ने विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया. साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया.