राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां ब्लॉक में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - jodhpur news

ओसियां में ब्लॅाक स्तर के निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस निष्ठा शिविर का समापन्न तहसीलदार रामेश्वर छाबा की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहें.

nishtha training program, ओसियां ब्लॉक, jodhpur news,निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्र
शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

By

Published : Dec 20, 2019, 5:53 PM IST

ओसियां (जोधपुर ). ओसियां ब्लॉक स्तर पर निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी विघालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसमें सभी शिक्षिकों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने को को कहा गया.

शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

ओसियां ब्लॉक के प्राथमिक विघालय में चल रहे गैर आवासीय निष्ठा शिविर का समापन्न तहसीलदार रामेश्वर छाबा की अध्यक्षता में हुआ. शिविर के दौरान छाबा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि देश कि युवा पीढ़ी के निर्माण में शिक्षक कि महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रत्येक शिक्षक को अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए.

सीबीईईओ हरीराम चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे. ऐसी कोशिश हम सब मिलकर करेगें. तभी उज्ज्वल भारत का सपना साकार होगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: थाने से 200 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ मिला शव, जांच जारी

गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार और प्रारंभिक शिक्षा में सीखने के प्रतिफलों को उपलब्धि को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षकों में आत्मविश्वास और कुशलता लाना है. जिससे वो विघार्थियों में चिंतनात्मक्ता का विकास सुनिश्चित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details