जोधपुर.रिअल स्टेट कंपनी नेक्सा एवरग्रीन के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में सामने आया है कि जोधपुर में भी लोगों से बड़ी संख्या में ठगी हुई है. हालांकि अभी गिनती के ही मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं, लेकिन सर्वाधिक मामले करवड़ थाना क्षेत्र में सामने आ रहे हैं. करवड़ क्षेत्र के रामपुरा भाटियान सहित कई गांव में दर्जनों लोगों ने एक साथ लाखों रुपए इस कंपनी में लगाए. 23 जनवरी के बाद में कंपनी की तरफ से भुगतान आना बंद हो गया, जिसके बाद से सभी की नींद उड़ी हुई है.
आरोप है कि इनके एजेंट अब वहां से भाग चुके हैं. 14 माह में ही लगभग दोगुनी राशि के लालच में अपनी जीवन भर की पूंजी गंवाने वाले लोग सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं पुलिस की पड़ताल में भी यह आने आया है कि अकेले करवड़ थाने क्षेत्र में ही लोगों के 50 से 80 करोड़ की ठगी हुई है. इनमे पूर्व सैनिक, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी हैं.
पढ़ें:Fraud in Jodhpur : नेक्सा एवरग्रीन के खिलाफ तीसरी FIR, 54 लाख के घोटाले का आरोप
लोगों ने बताया कि क्षेत्र के निवासी पूर्व सैनिक ने सभी लोगों को इस स्कीम के बारे में बताया था. उनका था कि प्रधानमंत्री के विजन से अहमदाबाद से 80 किमी दूर धोलेरा में यह सिटी तैयार हो रही है. लोगों की दी हुई राशि जमीनों में इन्वेस्ट की जाएगी. इसका जो लाभ आएगा, उसके अनुरूप 50000 देने वालों को हर सप्ताह 1300 रुपए और एक लाख देने वालों को 2900 हर सप्ताह मिलेंगे. यह क्रम 14 महीने तक चलेगा. लोगों ने बताया कि विश्वास में लेने के लिए मेघसिंह और उसके साथियों ने वह जगह दिखाई जहां ग्रीन स्मार्ट सिटी का काम चल रहा था.