राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः BJP की 24 नव निर्वाचित महिला पार्षदों ने गुजरात के अंबाजी में मनाया करवा चौथ

जोधपुर नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली बीजेपी की 24 महिला पार्षदों ने विधि विधान के साथ गुजरात के अंबाजी में करवा चौथ का पर्व मनाया. इन सभी पार्षदों को बीजेपी प्रशिक्षण के लिए अंबाजी लेकर गई है.

jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर की महिला पार्षदों ने गुजरात में मनाया करवा चौथ

By

Published : Nov 5, 2020, 12:57 AM IST

जोधपुर.4 नवंबर यानी बुधवार को देशभर में धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. वहीं, हाल ही के जोधपुर नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की 24 महिला पार्षदों ने भी गुजरात के अंबाजी में अपना पतिधर्म निभाते हुए आज करवा चौथ का व्रत रखा.

जोधपुर की महिला पार्षदों ने गुजरात में मनाया करवा चौथ

संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि जोधपुर उत्तर निगम और दक्षिण निगम के चुनाव जीत कर बीजेपी की तरफ से पार्षद बनने वाली सभी महिलाओं गुजरात के अंबाजी में ठहरी हुई हैं. जहां उन्होंने आवास भवन में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां पार्वती, भगवान शिव, कार्तिकेय और गणेश जी की पूजा की. उसके बाद उन्होंने करवा चौथ की कथा सुनी और रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग में सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखा. जिसके बाद रात को चंद्र दर्शन के बाद भोग लगाकर व्रत खोला.

ये भी पढ़ेंःजोधपुर में मेयर के लिए जोड़-तोड़, दक्षिण में बीजेपी की इंद्रा तो उत्तर में कांग्रेस की मेहराज महापौर की दावेदार

गौरतलब है कि, नगर निगम के चुनाव में उत्तर क्षेत्र से भाजपा की 8 और दक्षिण क्षेत्र से 16 महिला पार्षद चुनाव जीत कर आई हैं. इन सभी को मतदान के बाद गुजरात के अंबाजी में प्रशिक्षण के लिए ले जाया गया है. इसके अलावा विजेता रहे पुरुष प्रत्याशियों को भी वहीं रखा गया है. गुरुवार को महापौर पद के लिए नामांकन होगा. इस बार दोनों नगर निगम में महापौर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. ऐसे में महिलाओं की पूछ बढ़ गई है. भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण के लिए अंबाजी लेकर गई है. जहां, पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंचम मेहता और जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details