लोहावट (जोधपुर). जिले के कस्बे में नव निर्मित वन्य जीव रक्षक चौकी और नायाब तहसीलदार आवास भवन का लोकार्पण जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने किया.
इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा के उप मुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों में सर्वाधिक विकास कार्य लोहावट विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना काल में आमजन को कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए बेहतर प्रबंधन किए और राजस्थान पूरे विश्व में रोल मॉडल बना. उस दौरान भाजपा में प्रदेश की सरकार को गिराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं.
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जब से उन्हें जोधपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तब से उनकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जोधपुर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. जिसमें गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन को पानी और बिजली की आपूर्ति में कमी नहीं रहे इसको लेकर पाबंद किया जाएगा.
पढ़ें-जोधपुर: रहवासी क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में लगी आग
वहीं कार्यक्रम को सबोधित करते है वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन से किए हर वादे पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है. मजबूती के साथ विकास कार्य होंगे जिससे आने वाली पीढ़ी उन कार्यों को हमेशा याद करती रहे.
इस दौरान लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई की मांग पर मंत्री विश्नोई ने लोहावट में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय खुलवाने का आश्वाशन भी दिया. इस दौरान लोहावट विद्यायक किसनाराम विश्नोई ने भी आमजन को संबोधित किया. कार्यक्रम वन्य जीवों की सेवार्थ में सदैव तत्पर रहने वाले भामाशाहों का प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और मंत्री सुखराम विश्नोई की ओर से मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया.