जोधपुर. प्रताप नगर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर प्रतापनगर थाने में पीड़ित महिला ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया है. आरोपी ने जो वीडियो बनाये थे वह पीड़िता को भी भेजे थे.
प्रतापनगर थाना प्रभारी सोमकरण ने बताया कि सूथला क्षेत्र निवासी विवाहिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ोसी ने उसके अश्लील फोटो ले लिए. इसको लेकर वह इसे ब्लैकमेल करता था और लगातार उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था. इसमें उसका एक सहयोगी भी है जो उसके साथ मिला हुआ है. दोनों मिलकर उससे रुपए की भी मांग कर रहे हैं.