राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Neet Aspirant Dies in Jodhpur : परीक्षा से पहले युवक की संदिग्ध मौत, होस्टल संचालक और वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan Hindi News

जोधपुर में नीट की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth suspicious Death in Jodhpur) हो गई. युवक ने परिजनों को सीकर में रहकर तैयारी करने की बात कही थी. परिजनों ने हॉस्टल संचालक और वार्डन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

Neet aspirant dies in Jodhpur
Neet aspirant dies in Jodhpur

By

Published : May 8, 2023, 3:29 PM IST

जोधपुर.नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. 5 मई को युवक की तबियत बिगड़ी थी. उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने हॉस्टल संचालक और वार्डन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रविवार रात को मामला दर्ज करवाया है.

परिजनों ने लगाया ये आरोप :महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि किमतोड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र पुरखाराम गर्ग ने मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि चचेरा भाई हुक्माराम (22) पुत्र बाबूलाल गर्ग जोधपुर के पावटा में नीट की तैयारी कर रहा था. इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. 5 मई को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. इसपर युवक के परिजन मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें. Suicide in Kota : नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, मध्य प्रदेश के सागर की थी रहने वाली

थानाधिकारी ने बताया कि युवक के परिजनों ने महामंदिर थाना अंतर्गत पावटा मानजी का हत्था स्थित एक निजी छात्रावास के संचालक और वार्डन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजन की रिपोर्ट पर छात्रावास संचालक गुलाबसिंह, सूरज भाटी और वार्डन बीरबल भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिछले साल भी पास की थी परीक्षा : परिजनों ने बताया कि 7 मई को हुक्माराम का नीट का पेपर था. उसने पिछले साल भी नीट की परीक्षा पास कर ली थी. काउंसलिंग के बाद उसे किसी अन्य राज्य में मेडिकल कॉलेज आवंटित हुआ था. वो वहां जाना नहीं चाहता था, इसलिए दोबारा परीक्षा देने वाला था. हालांकि, वो सीकर में रहकर तैयारी करने का कहकर गया था, जोधपुर में होने की जानकारी नहीं थी. परिजन ने अंदेशा जताया है कि कोई नकल गिरोह हुक्माराम पर फर्जी परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा देने का दबाव डाल रहे थे, जिस कारण वो बिना बताए सीकर से जोधपुर आकर छात्रावास में रहने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details