भोपालगढ (जोधपुर).जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने नौसैनिक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कलेक्ट कर रहा है. कोरोना पॉजिटिव नौसैनिक मुंबई में कार्यरत है. पिछले दिनों ही वही अपने गांव लौटा था. जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:COVID-19 : प्रदेश में 234 नए पॉजिटिव केस, बीते 12 घंटों में 4 की मौत, एक्टिव केस बढ़े
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ ब्लॉक में पहले से 18 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज थे. वहीं मंगलवार को एक नौसैनिक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भोपालगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है. 19 में 16 मरीज पूरी तरह से कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं. तीन मरीजों का चिकित्सा विभाग की देखरेख में इलाज चल रहा है, उनके भी जल्द नेगेटिव होने की संभावना है.
प्रदेश में CORONA UPDATE
राजस्थान में मगंलवार को कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 922 पर पहुंच चुका है. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 465 हो गया है. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 465 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 137 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 5 हजार 559 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 140 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.