जोधपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम मंगलवार को जोधपुर पहुंची. देश के अस्पतालों में मनोरोग अस्पतालों में महिला मरीजों के उपचार को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने की कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम ने संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के मनोविकारी विभाग का दौरा किया.
इस मौके पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाएं और बढ़ाने के निर्देश भी दिए. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम मंगलवार दोपहर बाद एमडीएम अस्पताल के मनोरोग विभाग पहुंची. गौतम ने यहां का जायजा लेने के बाद मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को विस्तार से जाना. साथ ही मनोरोग विभाग के डॉक्टरों से भी चर्चा कर उनसे उपचार की जानकारी प्राप्त करते हुए तय गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए.