भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा खुर्द में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व सरपंच हरिराम ताड़ा की मौजूदगी में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए.
शिक्षक अमराराम सांगवा ने बताया, कि मौजूद सभी मतदाताओं और विद्यार्थियों को बीएलओ गणपतराम मेघवाल ने लोकतंत्र में आस्था रखने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. मतदाता दिवस की 'कोई भी न छूटे' थीम पर आधारित मॉकपोल, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.