राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: भोपालगढ़ में मतदाता और विद्यार्थियों को दिलाई गई मतदान की शपथ - मतदान की शपथ

भोपालगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. सुरपुरा खुर्द स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए.

National Voters Day Bhopalgarh, राष्ट्रीय मतदाता दिवस
विद्यार्थियों को दिलाई गई मतदान की शपथ

By

Published : Jan 25, 2020, 3:12 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा खुर्द में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व सरपंच हरिराम ताड़ा की मौजूदगी में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए.

विद्यार्थियों को दिलाई गई मतदान की शपथ

शिक्षक अमराराम सांगवा ने बताया, कि मौजूद सभी मतदाताओं और विद्यार्थियों को बीएलओ गणपतराम मेघवाल ने लोकतंत्र में आस्था रखने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. मतदाता दिवस की 'कोई भी न छूटे' थीम पर आधारित मॉकपोल, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

पढ़ें- रास्ते में मिले 35 हजार लौटाकर रिक्शाचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय

इस दौरान सुपरवाइजर रामाकिशन प्रजापत,मदनलाल मेहरा,राजेन्द्र चौधरी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, बालक-बालिकाएं और महिला-पुरुष मतदाता मौजूद थे. इस दौरान सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के राष्ट्रीय पर्व के रूप में मतदान दिवस को भी सफल बनाने का आह्वान किया.

भोपालगढ़ कस्बे में युवा कार्यकर्ता सिंबू भाई प्रजापति, राजूराम ग्वाला की अगुवाई में एक दर्जन युवाओं ने भी विभिन्न प्रकार के शपथ कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details