भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह जोधपुर.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह शनिवार को जोधपुर में जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Yatra in Jodhpur) को लेकर सोजती गेट व आस पास के बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ घूमे. उन्होंने अपनी नुक्कड़ सभाओं में लोगों से हाथ खडे़ करवाकर पूछा जनाक्रोश है या नहीं?
अरुण सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार धोखे (National General Secretary Arun Singh) से बनी थी और इस बार धक्के में चली जाएगी. क्योंकि आमजन त्रस्त है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. महिलाओं, एससी-एसटी के विरुद्ध अपराध में पूरे देश में राजस्थान नंबर वन है. इसके चलते जनता में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. हमारे कार्यकर्ता लोगों की शिकायतें एकत्र कर रहे हैं.
पढ़ें. सांगानेर विधानसभा में बीजेपी की जन आक्रोश रैली, आम जनता को गिनाई सरकार की नाकामियां
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि (Arun Singh Targets Gehlot Govt) राहुल गांधी को चार साल पहले आकर जो किसानों का कर्ज माफ करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने सहित दूसरी घोषणाएं की थी, उसे पूरे नहीं करने पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या, जोधपुर, करौली में हुए दंगों का जवाब भी राहुल गांधी को देना चाहिए.
ट्रक भर कर भेजेंगे शिकायतेंः नुक्कड़ सभा में अरुण सिंह ने कहा कि हमारी जन आक्रोश यात्रा में जनता की शिकायतों की पेटियां भर रही हैं. यह पेटियां हम सचिवालय भेजेंगे. जिनका निस्तारण सरकार को करना होगा नहीं तो राजस्थान में भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी. अरुण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एक एक घर जाकर जनता से मिलें और उनकी पीड़ा जानें. अरुण सिंह के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, महामंत्री महेंद्र मेघवाल सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें. बीजेपी की जन आक्रोश सभा में कुर्सियां खाली, कहीं गुटबाजी तो कारण नहीं...तैयार हो रही फीडबैक रिपोर्ट
बस्सी में गांवों से निकली जन आक्रोश यात्रा :जयपुर जिले के बस्सी में भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के सातवें दिन भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया. डॉ अरुण चतुर्वेदी ने जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को जनता के लिए कुशासन बताते हुए हर मोर्चे पर फेल बताया गया. यात्रा का शुभारंम डॉ अरुण चतुर्वेदी ने पैदल मार्च करके किया.