जोधपुर:रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को हाइफा मेजर दलपसिह शेखावत के 104वें बलिदान दिवस के मौके पर जिले के रावण के चबूतरा मैदान में आयोजित हुआ. इस मौके पर देशभर से आए समाज के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, सभी ने समाज में एकता और मजबूती बनाए रखने को अपने युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया. साथ ही एक स्वर में ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण कर आरक्षण देने की भी मांग उठाई. समाज के लोगों का कहना था कि राजस्थान में 8 फीसदी जनसंख्या में भागीदारी होने के बाद भी आज तक उनकी सियासी भागीदारी संतोषजनक नहीं रही है. ऐसे में अब वे जनसंख्या के अनुरूप अपनी सियासी भागीदारी की भी मांग करेंगे. वहीं, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने समारोह को संबोधित किया.
इधर, समारेाह में बतौर अतिथि पहुंची जोधपुर शहर की विधायक मनीषा पंवार (Jodhpur city MLA Manisha Panwar) ने कहा कि हमें सभी को साथ लेकर आगे चलना है. जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं छूटे और हर व्यक्ति विकास से जुड़ सके. इससे पहले समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में युवा केसरिया साफा बांध कर पहुंचे तो वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. इतना ही नहीं समारोह में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल के भाई मनजीत सिंह के आने पर जोरदार नारेबाजी भी की गई.