जोधपुर. शहर के पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी और रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत देव नगर थाना पुलिस को शनिवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने देव नगर थाना क्षेत्र के 12वी रोड चौराहे पर एक युवक को एक पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है.
वर्तमान में युवाओं में हथियारों सहित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का एक अलग शौक चढ़ा है. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक अर्जुन निवासी जाजीवाल को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की है.
यह भी पढ़ें- एसटीपी नहीं बना, इसलिए जोधपुर स्टेशन का सफाई में नंबर 1 का ताज छिन गया