बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा तंज... जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने जोधपुर शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब पता नहीं होगा कि जोधपुर उनका होमटाउन है.
बेनीवाल ने कहा कि अगर उनको याद होता, तो जोधपुर में इतनी घटनाएं नहीं होती. यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति सबको पता है. ओसियां की घटना, हाल ही में जोधपुर में झोपड़ पट्टी तोड़ने के लिए हुई कार्रवाई के दौरान हुई घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. लूट की घटनाएं हो रही हैं. इन सबका फायदा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलेगा. मारवाड़ में हमारी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन इस चुनाव में मिलने वाला है.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम गहलोत के दौरे पर कसा तंज, बोले भ्रष्टाचार पर मुहर लगाने आ रहे हैं बाड़मेर
बेनीवाल ने शनिवार को जोधपुर जिले में पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया. इसको लेकर बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया. बेनीवाल ने बताया कि हमारे नेता हनुमान बेनीवाल ने 31 जुलाई से 31 अगस्त तक 25 लाख कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा है. कार्यकर्ताओं में जोश है. इससे कहीं ज्यादा नए कार्यकर्ता बनेंगे. भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि जोधपुर में आरएलपी कार्यकर्ताओं की संख्या का रिकॉर्ड बनेगा. हमने जिला, ब्लॉक, मंडल स्तर पर संयोजक बनाए हैं. अब बूथ स्तर तक संयोजक बनाया जाएंगे. हर स्तर पर पार्टी का संगठन सक्रिय होगा.
पढ़ें:Rajasthan Politics : केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर कटाक्ष, कहा- कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा, सूरज के पश्चिम से उदय होने जैसा
मारवाड़ पर है आरएलपी का फोकसः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का मारवाड़ के जिलों पर लगातार फोकस बना हुआ है. हनुमान बेनीवाल खुद कह चुके हैं कि जोधपुर, नागौर और बाड़मेर हमारी पार्टी की राजधानी के रूप में जाने जाते हैं. यही कारण है कि बेनीवाल खुद हर माह इस क्षेत्र में दौरा करते हैं. उनको भी जोधपुर और बाड़मेर जिले से विधानसभा चुनाव में सीटें मिलेगी.