भोपालगढ़ (जोधपुर).नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. भोपालगढ़ में सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगामी पंचायती राज चुनाव में प्रदेश में आरएलपी के चुनाव लड़ने की घोषणा की. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.
दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को भोपालगढ़ के रजलानी गांव स्थित शिवनाथ नगर पहुंचे. जहां उन्होंने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में नवनिर्मित मूर्तियों के अनावरण समारोह में शिरकत की. इसके साथ ही रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी गोविंद राम शास्त्री, लोक संत भोलाराम महाराज, देवरी धाम उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री का आशीर्वाद लिया. इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया.