राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी : हनुमान बेनीवाल - हनुमान बेनीवाल जोधपुर के दौरे पर

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर के भोपालगढ़ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में आगामी पंचायती राज चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव लड़ेगी.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल,  Nagaur MP Hanuman Beniwal,  जोधपुर की खबर,  jodhpur news
प्रदेश में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी

By

Published : Dec 15, 2019, 10:19 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. भोपालगढ़ में सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगामी पंचायती राज चुनाव में प्रदेश में आरएलपी के चुनाव लड़ने की घोषणा की. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी

दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को भोपालगढ़ के रजलानी गांव स्थित शिवनाथ नगर पहुंचे. जहां उन्होंने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में नवनिर्मित मूर्तियों के अनावरण समारोह में शिरकत की. इसके साथ ही रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी गोविंद राम शास्त्री, लोक संत भोलाराम महाराज, देवरी धाम उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री का आशीर्वाद लिया. इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया.

पढ़ेंः पीपाड़ सिटी में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का चतुर्थ अधिवेशन हुआ

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ टोल मुक्त राजस्थान,युवाओं को रोजगार संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू करने की भी बात कही. साथ ही राहुल गांधी पर भी जमकर आरोप लगाए. प्रदेश में आगामी पंचायती राज चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव लड़ने की भोपालगढ़ में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की. इस दौरान बेनीवाल के साथ भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details