राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Navneet Rana in Jodhpur: MP नवनीत राणा का एलान, 'अब राजस्थान में होगा हनुमान चालीसा का पाठ'

अमरावती की फायर ब्रांड सांसद नवनीत राणा आज जोधपुर पहुंची. जोधपुर एअरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुईं तो हनुमान चालीसा पाठ, भारत जोड़ो यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखी (MP Navneet Rana in Jodhpur). दावा किया कि अबकी बार राजस्थान में उनकी विचारधारा वाली सरकार बनेगी. राणा पांच दिन के दौरे पर राजस्थान आई हैं.

Navneet Rana in Jodhpur
Navneet Rana in Jodhpur

By

Published : Jan 20, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 7:55 PM IST

सांसद नवनीत राणा.

जोधपुर. मिशन 2023 की तैयारी में बड़ी पार्टियां और बड़े नेता ही नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट भी जुट गए हैं. समान विचारधारा की बात फिजाओं में गूंजने लगी है. जोधपुर पहुंची सांसद नवनीत राणा ने ऐसा ही कुछ कहा (MP Navneet Rana in Jodhpur). महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को आंखें दिखाने वाली राणा ने संकेत दिए हैं कि वो प्रदेश सरकार के सामने अच्छी खासी चुनौती पेश करेंगी. स्पष्ट किया कि वो बार-बार राजस्थान आएंगी.

समान विचारधारा की बात-निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि राजस्थान में भी आने वाले समय में हमारी विचाराधारा से जुड़ी सरकार बनेगी. इसके लिए राजस्थान में भी अब हनुमान चालीसा का पठन जरूरी है. यहां पर भी इसकी बहुत जरूरत है. जल्द ही समय के साथ हम हनुमान चालीसा का यहां पठन करेंगे. हुए सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं कई बार राजस्थान आऊंगी.

भाजपा हिंदुओं के हित में- उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि हमारी विचाराधारा वाली सरकार यहां बनेगी. सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार ही हिंदुओं के हित का काम करती है. भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारत टूटा ही नहीं है, कश्मीर टूटा था धारा 370 हटाकर जोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा ने 2022 में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. तभी उन्हें और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

'पठान को बायकॉट न करें'-विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति की सदस्य नवनीत राणा एक फिल्मी कलाकार रही हैं. जब उनसे पठान फिल्म के बायकॉट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- बायकॉट नहीं करना चाहिए. अगर हमें किसी बात पर आपत्ति है तो वह काम सेंसर बोर्ड करता है. मैं समझती हूं कि बोर्ड अपना काम कर भी रहा है. फिल्म निर्माण से बहुत ज्यादा लोग जुड़े होते हैं. बड़ी अर्थव्यवस्था है. जिससे रोजगार मिलते हैं इसलिए बायकॉट नहीं होना चाहिए.

पढ़ें-Ravish Kumar On Fear: पहलवानों के धरने पर रवीश ने स्मृति ईरानी को दी चुनौती, JLF में डर पर रखी बात

पहलवानों के धरने पर भी बोलीं नवनीत- महिला पहलवानों के संघ अध्यक्ष पर लगाए गए यौन उत्पीड़न पर भी सांसद से सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. वह किसी भी पद पर हो या उसका नाम किससे जुड़ा हो यह नहीं देखा जाना चाहिए. ऐसे लोगों की जांच के बाद सजा तय होनी चाहिए.

पांच दिन के दौरे पर समिति-पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद की विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति शुक्रवार से पांच दिन के दौरे पर राजस्थान आई हैं. समिति पांच दिन के दौरे में पाली और उदयपुर भी जाएगी. इस दौरान जोधपुर, पाली एवं उदयपुर में पांच दिन के प्रवास पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संसद के पटल पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. समिति में 20 लोकसभा एवं 10 राज्य सभा सदस्य हैं.

Last Updated : Jan 20, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details