जोधपुर. आईआईटी जोधपुर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ हुए एमओयू के तहत डीआरडीओ-इंडस्ट्री-एकेडेमिया उत्कृष्टता का केंद्र (डीआईए-सीओई, आईआईटी जोधपुर) में स्थापित किया जाएगा. गांधीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर शांतनु चौधरी और डीआरडीओ गांधीनगर के सचिव ने एमओयू पर हस्ताक्षर (MoU between IIT Jodhpur and DRDO) किए.
डीआरडीओ के साथ आईआईटी जोधपुर के सहमति करार के बारे में आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो शांतनु चौधरी ने बताया कि इस करार से आईआईटी जोधपुर और उद्योग जगत के बीच मजबूत संबंध बनेगा. जिसके तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रौद्योगिकी का विकास किया जाएगा. यह केवल वर्तमान भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भावी प्रौद्योगिकियों के विकास में सहायक होगा जो आधुनिक युद्धक्षेत्र की व्यावहारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रेरित होगा. डीआरडीओ के अनुदान से स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस निर्धारित कार्य क्षेत्रों पर अनुसंधान करेगा. डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं के सहयोग और फिर उद्योग जगत और अन्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थानों के साथ मिल कर आईआईटी जोधपुर के फैकल्टी और विद्यार्थी शोध करेंगे.