भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार धनाराम गोदारा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.
कस्बे के गोदारा चौक स्थित निजी कॉचिंग संस्थान के प्रांगण में आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान पुलिस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे प्रतिभागियों के आकलन के लिए नवीन पाठ्यक्रम आधारित महा मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया. अच्छे नंबर लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.