राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में मॉटिवेशनल सेमिनार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दिए टिप्स - प्रतियोगी परीक्षार्थी

जोधपुर के भोपालगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान स्पीकर ने अपने अनुभव और संघर्षों की कहानी बताई. प्रतिभागियों को सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करने के टिप्स भी दिए गए.

Bhopalgarh news, जोधपुर समाचार, Motivational Seminar
परीक्षार्थियों को दिए टिप्स

By

Published : Dec 28, 2019, 11:01 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार धनाराम गोदारा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.

परीक्षार्थियों को दिए टिप्स

कस्बे के गोदारा चौक स्थित निजी कॉचिंग संस्थान के प्रांगण में आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान पुलिस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे प्रतिभागियों के आकलन के लिए नवीन पाठ्यक्रम आधारित महा मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया. अच्छे नंबर लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

यह भी पढ़ें- भोपालगढ़ में ठंड से ठिठुरी जिंदगी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मॉटिवेशन सेमिनार में भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखराम पिण्डेल ने कहा, कि स्वयं के स्तर पर प्रतिबद्ध होकर तैयारी करें. सुखाराम पिंडेल ने अपने संघर्षों के बारे में बता कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. नायब तहसीलदार हरेंद्र मुंड ने कहा, कि प्रतियोगिता किसी पर दया नहीं दिखाती है. आप इसके योग्य बनने का प्रयास करें.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा ने कठोर परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details