राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव की सरकार में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई, मैदान में उतरी सास-बहू - सरपंच पद

जोधपुर के बिलाड़ा पंचायत समिति के जसवंतपुरा में नामांकन की प्रकिया खत्म होने के बाद समर्थक एक दूसरे के प्रचार-प्रसार में लग गए हैं. साथ ही महिला प्रत्याशी भी महिलाओं और अपने समर्थकों के साथ मंगल गीत गाते हुए नामांकन भरने पहुंची.

जोधपुर न्यूज, सरपंच पद, पंचायत चुनाव, Jodhpur news, sarpanch posts, panchayat elections
मैदान में उतरी सास-बहू...

By

Published : Jan 21, 2020, 12:14 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).पंचायत राज्य इकाई के तीसरे चुनाव की लोक सूचना जारी होने के साथ ही पंचायत समिति बिलाड़ा की 30 पंचायतों में पंच और सरपंच पद लेने के लिए अभ्यर्थियों और उनके समर्थन में उत्साह देखा गया. बता दें, कि कई प्रत्याशी ढोल थाली की थाप पर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने पहुंचे.

मैदान में उतरी सास-बहू...

वहीं महिला प्रत्याशी भी महिलाओं और समर्थकों से मंगल गीत गाते हुए नामांकन प्रस्तुत करने पहुंची. ऐसे में सरपंच पद की उम्मीदवार ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में महिला सरपंच की सीट आई हुई है. ऐसे में महिलाओं के साथ एक ही घर की सास-बहू सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन पर्चा भरने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचीं. पर्चा भरने के बाद अपने-अपने महिला समर्थकों के साथ खड़ी होकर वोट देने की मतदाताओं से अपील करती हुई नजर आईं.

पढ़ेंःगांवां री सरकार: बूंदी में घूंघट की ओट में राजनीति का 'पर्चा', प्रत्याशी बोली- अगर जीत गए तो हटा देंगे घूंघट

वहीं, सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी और उनके परिजनों ने अपने समर्थकों और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जतन शुरू कर दिया. वहीं, संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह साढे 10 बजे से शुरू होगी. साथ ही निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details