लोहावट (जोधपुर). हथियारों के साथ डांस के वीडियो वायरल कर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली कुख्यात गैंग 007 के तीन प्रमुख बदमाश श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू और श्रवण विश्नोई को लोहावट थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लोहावट लेकर पहुंची है. पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि जोधपुर और बीकानेर रेंज में दहशत फैलान का प्रयाय कर रही कुख्यात गैंग 007 के खात्मे के लिए जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम द्वारा जनवरी 2020 में इन इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में घेराबंदी की गई थी.
इस दौरान करीब 200 किलोमीटर पीछा करने के बाद महारास्ट्र की क्राईम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में श्याम पूनिया और श्रवण विश्नोई को गोली लगने के दौरान घायल हो गए थे. तब से तीनों इनामी गैंगस्टर कोल्हापुर की जेल बंद थे. पूर्व में लोहावट के मोरिया गांव में हथियारों से लैस होकर शराब के ठेके पर हमला करने और सेल्समैन को जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग की और शराब ठेके को लूट कर उसमे आग लगा दी थी. इस प्रकरण में वांछित होने के चलते लोहावट थानाधिकारी इमरान खान द्वारा श्याम पूनिया, श्रवण विश्नोई और श्रीराम मांजू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.