राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में मंगलवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत, 100 के पार हुआ मौतों का आंकड़ा - कोरोना से मौत

जोधपुर में मंगलवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद जोधपुर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 52 नए कोरोना मरीज भी सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7291 हो गई है.

corona epidemic, Covid-19 in Jodhpur, जोधपुर न्यूज़
जोधपुर में 100 के पार हुआ कोरोना से मौतों का आंकड़ा

By

Published : Aug 5, 2020, 4:13 AM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं. मंगलवार को भी 4 लोगों की मौत कोरोना महामारी के चलते हुई है. इन 4 में से 3 की उम्र 40 साल है. इसके बाद जोधपुर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया है.

जोधपुर में 100 के पार हुआ कोरोना से मौतों का आंकड़ा

पढ़ें:Exclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी

मंगलवार को जिले के बापिणी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, राय का बाग और कबीर नगर के रहने वाले कोरोना मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक कोरोना से 101 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कोरोना से मौतों की संख्या इससे ज्यादा है. दरअसल, कुछ मौतों में अलग वजह भी होने के कारण उनको कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में शामिल नहीं किया गया है.

साथ ही बता दें कि 1 जून से शुरू हुए अनलॉक के बाद 4 अगस्त तक यानी 65 दिनों में ही 83 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 25 मार्च से 31 मई तक कुल 18 लोगों की मौत हुई थी.

पढ़ें:Special: सुरा के सुरूर में भी कोरोना का असर...महंगी शराब की बिक्री 70 फीसदी तक घटी

वहीं, मंगलवार को कई दिनों बाद जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. मंगलवार को 52 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7291 हो गई है. मंगलवार को 187 मरीजों को स्वस्थ्य भी घोषित किया गया है, जिसके बाद जोधपुर में कोरोना के कुल 1625 एक्टिव केस हैं.

कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आ रही लापरवाही की शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कलेक्टर की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऐसे मरीजों का उपचार और उचित देखभाल नहीं होने से अस्पताल की छवि धूमिल होती है. ऐसे में इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं, उसकी जानकारी स्पष्टीकरण के साथ दें.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 732

राजस्थान में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना मरीज सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हो हो गई. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,679 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 732 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,92,318 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 13,115 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details