राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के CJ प्रदीप नन्द्राजोग का ट्रांसफर... मोहम्मद रफीक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नान्द्रजोग का ट्रांसफर हो गया है. वो अब बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक नियुक्त किया है.

CJ प्रदीप नन्द्राजोग का ट्रांसफर

By

Published : Apr 4, 2019, 3:38 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग अब बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. केंद्र सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर उनका तबादला कर दिया. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे प्रदीप नन्द्राजोग का बॉम्बे हाईकोर्ट के सीजे के पद पर तबादला होने पर आज शाम को विदाई रेफरेंस का आयोजन किया गया. राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे कोर्ट रूम में आयोजित रेफरेंस समारोह में सीजे प्रदीप नन्द्राजोग ने अपने विदाई भाषण को दार्शनिक अंदाज से सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बहुत प्यार, स्नेह और सम्मान मिला है. बार और साथी जज का भी पूरा सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर अगला जन्म मिला तो यही चाहूंगा कि दिल्ली में वकालात करूं और वहां जज बनकर राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे बनकर दोबारा आऊं.

उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ता धैर्य रखें और पूरी तैयारी के साथ कोर्ट आए तो अच्छा रहेगा. उनको हताश नही होना चाहिए. प्रकृति का भी नियम है कि पतझड़ होगा तो बसंत भी आएगा, इसलिए युवा अधिवक्ता धैर्य रखें. विदाई रेफरेंस समारोह में सीजे के अलावा जस्टिस मोहम्मद रफीक, जस्टिस संगीत लोढ़ा, जस्टिस केएस आहलूवालिया, जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस पीके लोहरा, जस्टिस विजय विश्नोई, जस्टिस अरूण भंसाली, जस्टिस पीएस भाटी, जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस विनीत माथुर और जस्टिस मनोज गर्ग मौजूद रहे.

साथ ही रजिस्ट्रार जनरल सतीश कुमार शर्मा और रजिस्ट्रार प्रशासन अनूप कुमार सक्सेना, महाधिवक्ता एमएस सिंघवी, बार काउंसिल चैयरमेन चिरंजीलाल सैनी, अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास, संदीप शाह, सुनील बेनीवाल, रेखा बोराणा, पंकज शर्मा, अनिल गौड, जीए कम एएजी फरजंद अली के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता एमआर सिंघवी, एनएम लोढ़ा, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, महासचिव प्रहलाद सिंह भाटी वही राज हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशी और महासचिव मृगराज सिंह राठौड़ सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details