जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को जोधपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सरकारी अस्पतालों में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है. सबसे ज्यादा व्यवस्थाएं डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में करने को लेकर निर्देश हैं. इसके विशेष दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है. कॉलेज के अंतर्गत आने वाले एमडीएमएच, एमजीएच, पावटा व महिलाबाग अस्पताल और अन्य सैटेलाइट अस्पतालों पर फोकस है.
एमडीएम अस्पताल में इस बार बच्चों और प्रसूताओं के कोरोना होने पर उपचार की व्यवस्थाएं की गई. बाकी मरीजों के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में वार्ड बना दिया गया है. मॉड ड्रिल के दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. खास तौर से ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग परखी जा रही है. इसके अलावा दवाइयों की उपलब्धता भी देखी जा रही है. फिलहाल जोधपुर में कोरोना का एक एक्टिव केस है.
एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल की गई है. इसमें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी भी शामिल है. हमारे अस्पताल में बच्चों और माताओं के कोरोना से ग्रसित होने पर उपचार की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पचास बेड रिजर्व रखे गए हैं. अस्पताल के सभी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट चालू है. एक नया प्लांट भी लग रहा है.
इसे भी पढ़ें :संभाग के कोरोना पॉजिटिव सैंपल की जोधपुर में होगी जीनोम सिक्वेंसिंग