राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Central Jail : इस जेल में महिला प्रहरी पहुंचा रही मोबाइल, मामला दर्ज... - जोधपुर जेल में महिला प्रहरी पहुंचा रही मोबाइल

जोधपुर की सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में महिला बंदियों से चार मोबाइल फोन, सिम कार्ड और चार्जर बरामद हुए हैं. बंदियों से पूछताछ में महिला प्रहरी की ओर से बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने की बात सामने आई है. जेल प्रशासन ने महिला बंदियों और प्रहरी के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया है.

Jodhpur Central Jail
जोधपुर सेंट्रल जेल

By

Published : Oct 28, 2022, 3:33 PM IST

जोधपुर.राजस्थान केजोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) को देश की सुरक्षित जेलों में शुमार किया गया है. लेकिन यहां बंदियों के पास मोबाइल मिलना आम बात हो गई है. हालांकि, इसको लेकर कई बार अभियान चलाए जाते हैं. मामले में जेल कर्मियों की मिलीभगत भी कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन अब महिला प्रहरी की ओर से महिला बंदियों को मोबाइल पहुंचाने की बात सामने आई है. इसको लेकर जेल प्रशासन ने जिन महिला बंदियों के पास मोबाइल मिले उनके और मोबाइल पहुंचाने वाली प्रहरी के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया हैं.

रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि सेंट्रल जेल महिला जेल की तलाशी के दौरान एक कैदी और दो बंदियों से गुरुवार को चार मोबाइल, दो सिम और एक चार्जर जब्त किए गए हैं. तीनों महिला बंदियों से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि यह मोबाइल महिला प्रहरी सुमन शर्मा ने उन्हें दिया. जेल की कारापाल शकुंतला ने कैदी मंजू जाट, बंदी नन्दनी, सुमेरा के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन बंदी और एक महिला प्रहरी के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें:जोधपुर जेल में फिर मिले मोबाइल, बजरी के ट्रैक्टर से अंदर भेजे फोन

क्रेच में भी मिला मोबाइल : महिला जेल की प्रभारी अधिकारी शकुंतला के नेतृत्व में जेल के वार्ड-1, 2, क्रेच, लंगर और अस्पताल की संघन तलाशी ली गई. वार्ड-1 की बैरिक दो में मेड़ता सिटी (नागौर) निवासी मंजू पत्नी हनुमानराम जाट से पूछताछ करने पर सुरक्षा वार्ड में एक कीपैड मोबाइल, वार्ड-1 के बैरिक-2 के पीछे एक कीपैड मोबाइल, एक सिम और एक चार्जर होने की जानकारी मिली. जिन्हें जेल प्रशासन ने कब्जे में ले लिए. वार्ड-2 की बैरिक-3 में बंदी नन्दनी उर्फ सुखजन्त से एक मोबाइल होने की जानकारी मिली. इसी तरह से बंदी सुमेरा परवेज से पूछताछ करने पर बच्चों के क्रेच में झाड़ू में छुपाकर रखा एक कीपैड मोबाइल मिला. बैरिक-3 में एक सिम भी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details