भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के समय में परिवर्तन किया गया है. जिसके बाद शुक्रवार को कार्यस्थल पर मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
दरअसल, विभागीय आदेश के अनुसार 15 जुलाई से मनरेगा में कार्य करने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया था. जिससे मनरेगा मजदूर खासे परेशान थे. भोपालगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप धनदे ने बताया कि राज्य सरकार ने गर्मी को देखते यह निर्णय लिया है.
नरेगा आयुक्त पीसी किशन ने एक आदेश जारी कर यह व्यवस्था 15 अगस्त तक प्रभाव में रखी है, इसके बाद कार्यों का समय कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस तय करेंगे. ऐसे में अब सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक नरेगा श्रमिक कार्य स्थल पर कार्य करेंगे.