भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ पंचायत समिति में लगे हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी ग्रामीण योजना के अंतर्गत मनरेगा कार्मिक इन दिनों 9 दिसंबर से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिसके चलते मनरेगा श्रमिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं, भोपालगढ़ पंचायत समिति ब्लॉक के कार्मिक ईश्वर सिंह गोदारा ने बताया कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का वायदा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है.
मनरेगा में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक और अधीनस्थ सेवा के पदों की भर्ती जारी की गई थी. लेकिन कनिष्ठ लिपिक के 19 हजार 500 पदों के विरुद्ध 9 हजार 500 पद पर ही भर्ती की गई और अधीनस्थ सेवा के एक भी पद पर नियुक्ति नहीं की गई.
पढ़ें- भाजपा का हल्लाबोल, सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि इसके विरोध में सभी कार्मिक सामूहिक अवकाश राजस्थान प्रदेश के साथ भोपालगढ़ ब्लॉक से भी चल रहे हैं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के 3 साल बाद भी अभी तक भर्ती नहीं होने को लेकर मनरेगा कार्मिको में गुस्सा दिखाई दे रहा है.
मनरेगा कार्मिक 9 दिसंबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल प पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए 18 दिसंबर को निकलेगी लॉटरी
आगामी पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 33 ग्राम पंचायतों में आरक्षण लॉटरी निकालने का कार्यक्रम भोपालगढ़ पंचायत समिति के सभागार भवन में सुबह 11 बजे से उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल करेंगे.
पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए निकलेगी लॉटरी ऐसे में सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के आरक्षण लॉटरी व्यवस्था को लेकर सीटों के स्थानीयकरण को लेकर अपने-अपने भाग संख्या के अनुसार बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ सुपरवाइजर के पास एससी, एसटी की जनसंख्या मतदाताओं के वर्गीकरण करने में जुटे हुए हैं. बीएलओ की ओर से निकाली गई जनसंख्या वर्गीकरण के तहत ही गांवों में ग्राम पंचायतों में सरपंच, वार्ड पंच के आरक्षण का आधार तय करके लॉटरी निकाली जाएगी.
ऐसे में जनसंख्या प्रतिशत के महत्व को देखते हुए आरक्षण लॉटरी भोपालगढ़ पंचायत समिति में 18 दिसंबर को निकाली जाएगी. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी आरक्षण लॉटरी की तैयारियों में पूर्ण रूप से जुटे हुए नजर आ रहे हैं.