राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, घर में रहकर बना रहीं मास्क - Masks in Jodhpur

लॉकडाउन के दौरान शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक और केंद्रीय कारागार समिति की सदस्या मीना कंवर राठौड़ अपने घर पर मास्क बना रही हैं. वो ये मास्क अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमदों और केंद्रीय कारागार कैदियों को सौंपेगी.

Jodhpur News, विधायक मीना कंवर राठौड़
अपने घर में मास्क बना रही शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़

By

Published : Apr 5, 2020, 2:27 PM IST

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक और केंद्रीय कारागार समिति की सदस्या मीना कंवर राठौड़ लॉकडाउन के दौरान समय का सही उपयोग करने के लिए अपने घर पर मास्क बना रही हैं. उन्होंने अब तक 300 मास्क तैयार कर लिए हैं और दो हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य है. वो ये मास्क अपने विधानसभा क्षेत्र और केंद्रीय कारागार में वितरण करवाएंगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ और निजी सहायक अक्षय शर्मा ने बताया कि शेरगढ़ विधायक और केंद्रीय कारागार की सदस्या मीना कंवर सर्जिकल मास्क जैसा कपड़ा मंगवाकर उससे मास्क बना रही हैं.

पढ़ें:कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

वहीं, विधायक मीना कंवर राठौड़ का कहना है कि वो अपने खाली समय में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए और केंद्रीय कारागार के कैदियों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े के बने मास्क बना रही हैं. दो हजार मास्क बनाने का लक्ष्य तय किया है. अब तक 300 मास्क तैयार कर लिए हैं.

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मास्क तैयार हो रहे हैं, उनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर मास्क की किल्लत है, साथ ही गरीब और असहाय लोग मास्क नहीं खरीद सकते, उनको इन मास्क का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details