राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोहावट पहुंचने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का स्वागत, कहा- सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य

लोहावट पहुंचने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का लोगों ने फूल माला से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 856 करोड़ रुपए की पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है, जिससे लोहावट के 187 गांवों को मीठे पानी की सौगात मिलेगी.

Lohawat news, MLA Kisnaram Vishnoi welcomed
लोहावट पहुंचने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का स्वागत

By

Published : Feb 27, 2021, 3:40 PM IST

लोहावट (जोधपुर).बजट 2021-22 में लोहावट के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की घोषणा के बाद पहली बार लोहावट पहुंचने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का भव्य स्वागत कर लोगों ने अभिनदंन किया. विधायक किसनाराम विश्नोई के देर शाम जयपुर से लोहावट पहुंचने पर मुख्य बाजार में भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बजट में लोहावट में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, आऊ को तहसील, पिलवा में CHC, लोहावट में रिको को विकसित करने और लोहावट-देचू सड़क की घोषणा की गई है.

लोहावट पहुंचने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का स्वागत

वहीं लोहावट के 189 गांवों में मीठे पानी के लिए 856 करोड़ रुपए की पेयजल योजना को भी स्वीकृति मिली है, जिससे लोहावट के 187 गांवों को मीठे पानी की सौगात मिलेगी. विधायक विश्नोई के लोहावट पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, व्यपार संघ, सरपंच संघ और शिक्षक संघ द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें-चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विश्नोई के कहा कि लोहावट का सर्वांगीण विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, युवा कोंग्रेस नेता दिलीप चौधरी सहित कई वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता और आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details