राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण - luni news

जोधपुर के ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकापर्ण किया गया. इस उद्घाटन में दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास किया गया है. वहीं विधायक महेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में लोकापर्ण कार्यक्रम हुआ.

jodhpur news, luni news, नवनिर्मित क्लासरूम का लोकार्पण , विधायक ने लोकार्पण किया, बड़ला नगर ग्राम पंचायत, कक्षा कक्षों का लोकापर्ण , rajasthan news
कक्षा कक्षों का लोकार्पण

By

Published : Dec 21, 2019, 11:15 PM IST

लूणी (जोधपुर).पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकापर्ण विधायक महेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया. इस उद्घाटन में दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास किया गया है.

नवनिर्मित कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण

इस दौरान विधायक महेंद्र विश्नोई ने बताया कि सरपंचों द्वारा किए गए पांच सालों के विकास को लेकर शनिवार को शिलान्यास किया गया है. राज्य सरकार की ओर से एक वर्ष पूर्ण होने पर जो विकास के वादे किए थे, वह वादे पूरे किए गए है. साथ ही हर काम को लेकर विकास के तत्पर रहेंगे और राज्य सरकार की जन योजनाओं का हर परिवार को लाभ पहुंचाएगें.

पढ़ेंः जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

विधायक महेंद्र विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के लिए 5 साल तक बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे. लोकापर्ण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बिजली, सड़के, पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं को समाधान को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया.

कार्यक्रम में जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच विमला मुंडन, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज, मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, नारनाडी सरपंच हीराराम पटेल, प्रिंसिपल किरण सोमरवाल, देहांत जिला महामंत्री नेमाराम बेरा सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details