राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे और मेरी मां को अभद्र बोलने वालों के साथ मैं मंच शेयर नहीं कर सकती

Divya Maderna on CM Meeting, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बड़ा बयान दिया है. सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने कहा कि मुझे और मेरी मां को अभद्र बोलने वालों के साथ मंच शेयर नहीं कर सकती.

Divya Maderna on CM Meeting
सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:28 PM IST

सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी

जोधपुर. गत सप्ताह शनिवार को सीएम गहलोत के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेसी स्व. रणजीत सिंह की मूर्ति के अनावरण समारेाह में स्थानीय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की अनुपस्थिति चर्चा में बनी हुई है. इसकी वजह सामने आ गई है. वजह हैं पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जिन्होंने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया. जाखड़ और मदेरणा परिवार के बीच राजनीतिक अदावत जगजाहिर है.

इतना ही नहीं, जाखड़ ने तो इस बार ओसियां से टिकट भी मांगा है. इस पूरे मामले पर दिव्या मदेरणा ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ शब्दों में कहा कि डांवरा में हुआ कार्यक्रम पूरी तरह से उनकेे खिलाफ राजनीतिक जमावड़ा था. पाली के पूर्व सांसद एवं अशोक गहलोत के नजदीकी बद्रीराम जाखड़ पर निशान साधते हुए सोमवार को भेड ग्राम में दिव्या ने कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को अभद्र गालियां बोले, मैं उनके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती. यह जानकारी मैंने मुख्यमंत्रीजी को भी बता दी थी कि डांवरा का राजनीतिक जमावड़ा दिव्या मदेरणा के खिलाफ किया गया था. जिन्होंने मुझे मेरी और मेरी मां को अपशब्द बोले, ऐसे बद्रीराम की हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो मंच शेयर करूं. रणजीत सिंह जी सालों तक प्रधान रहे, उस सभा में परसराम मदेरणा की फोटो नहीं थी.

नजदीकी बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा

पढ़ें :कांग्रेस नेता बद्रीराम पर दिव्या मदेरणा आरोप, Video ट्वीट कर लिखा- मुझे जान से मारने की दी धमकी

कांग्रेस की बी-टीम हमें हराने में लगी है : दिव्या मदेरणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे परिवार ने मारवाड़ में कांग्रेस को मजबूती दी है. मेरी कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. दिव्या मदेरणा ने आयोजन करने वालों को कांग्रेस की बी-टीम बताया और साफ कहा कि ये टीम 2008 से हमें हराने में लगी है. इसलिए इनके साथ नहीं बैठा जा सकता है. दिव्या ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव था तो कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था. ओसियां में सभा होनी थी. मैंने तब भी मुख्यमंत्रीजी और दिल्ली तक कहा था कि मैं इनके साथ नहीं बैठूंगी. मेरे इस संकल्प से मुख्यमंत्री भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

Last Updated : Sep 12, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details