जोधपुर. गत सप्ताह शनिवार को सीएम गहलोत के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेसी स्व. रणजीत सिंह की मूर्ति के अनावरण समारेाह में स्थानीय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की अनुपस्थिति चर्चा में बनी हुई है. इसकी वजह सामने आ गई है. वजह हैं पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जिन्होंने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया. जाखड़ और मदेरणा परिवार के बीच राजनीतिक अदावत जगजाहिर है.
इतना ही नहीं, जाखड़ ने तो इस बार ओसियां से टिकट भी मांगा है. इस पूरे मामले पर दिव्या मदेरणा ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ शब्दों में कहा कि डांवरा में हुआ कार्यक्रम पूरी तरह से उनकेे खिलाफ राजनीतिक जमावड़ा था. पाली के पूर्व सांसद एवं अशोक गहलोत के नजदीकी बद्रीराम जाखड़ पर निशान साधते हुए सोमवार को भेड ग्राम में दिव्या ने कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को अभद्र गालियां बोले, मैं उनके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती. यह जानकारी मैंने मुख्यमंत्रीजी को भी बता दी थी कि डांवरा का राजनीतिक जमावड़ा दिव्या मदेरणा के खिलाफ किया गया था. जिन्होंने मुझे मेरी और मेरी मां को अपशब्द बोले, ऐसे बद्रीराम की हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो मंच शेयर करूं. रणजीत सिंह जी सालों तक प्रधान रहे, उस सभा में परसराम मदेरणा की फोटो नहीं थी.