राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने

शहर में डेंगू रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते बुधवार को डेंगू के 16 नए रोगी सामने आए हैं. जिसके बाद अब इस सीजन में रोगियों की संख्या 392 पहुंच गई है. वहीं, बुधवार को जिले के शेरगढ़ विधायक मीना कंवर और उनके पति उमेद सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए.

शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, Shergarh MLA Meena Kanwar

By

Published : Oct 17, 2019, 12:49 AM IST

जोधपुर.शहर में डेंगू रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते बुधवार को 16 नए रोगी सामने आए हैं. वहीं, इस सीजन में रोगियों की संख्या 392 पहुंच गई है. निजी अस्पतालों के रोगियों की संख्या अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन बुधवार को जिले के शेरगढ़ विधायक मीना कंवर और उनके पति उमेद सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए.

जिले में डेंगू रोगियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके घर के आस-पास एंटी लारवा गतिविधियां करवाई. इससे पहले शहर में रहने वाले बीएसएफ के जवान भी लगातार डेंगू की चपेट में आ रहे थे. इसके अलावा जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदी भी डेंगू के रोग से ग्रसित हो चुके है. लेकिन इसके बावजूद डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय में तेजी नहीं आई है.

पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

स्वास्थ्य विभाग मच्छर नियंत्रण का जिम्मा पूरी तरह से निगम को देकर भूल गया है. सीमित संसाधनों में जोधपुर नगर निगम के कर्मचारी सिर्फ प्रभावित क्षेत्र या शिकायत आने पर फोगिंग कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव रोगियों की जानकारी भी निगम को उपलब्ध नहीं करा रहा है. जोधपुर नगर निगम के सूरसागर जोन के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सीधे जनता से ही शिकायतें मिल रही है. लेकिन सीएमएचओ कार्यालय से किसी तरह का इंपुट प्राप्त नहीं हो रहा है.

वहीं, सीएमएचओ बलवंत मंडा ने कहा कि एंटी लारवा गतिविधियां करना ही हमारा काम है. शहरी क्षेत्र में निगम ही फागिंग करेगा जबकि महापौर घनश्याम ओझा का कहना है कि शहर में फैल रही बीमारी को रोकने में सभी को एक साथ काम करना होगा. निगम सिर्फ अपना काम सहजता से कर सकता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को भी सजग होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details