जोधपुर.एक जीजा द्वारा अपनी साली को मेला दिखाने के बहाने कमरे पर ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जीजा ने अपने एक दोस्त को भी कमरे पर बुलाया और उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसको लेकर पीड़िता के परिजनों ने बनाड थाने में मामला दर्ज करवाया है. घटना 10 जनवरी की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीजा अपनी साली को शहर के रावण के चबुतरा मैदान पर चल रहे मेले को दिखाने के बहाने कार से उसके घर से लेकर गया. लेकिन मेला दिखाने के बजाय अपने किराए के कमरे में ले गया. जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं उसने अपने एक दोस्त को भी फोन कर बुलाया. उसने भी 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किया. कुछ देर कमरे पर रुकने के बाद दोनों उसे अपनी कार में लेकर उसके घर के पास छोड़कर चले गए. जाते हुए घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देकर गए.