लूणी (जोधपुर).लूणी के पिपरली ग्राम पंचायत स्थित गांव रोहिचा खुर्द में बुधवार देर रात आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. वहीं हथियारों से लैस होकर तीन भाइयों ने मिलकर 12 साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी. जबकि चाचा और चाची धारदार हथियार से गंभीर घायल हो गए, जिन्हें धुंधाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया. वहीं मृतक नाबालिग का शव धुंधाड़ा सीएसची में रखवाया गया है.
समाजसेवी और पिपली ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नाथू सिंह चौहान ने बताया, उन्हें ग्रामीणों से घटना के बारे में सूचना मिली. तब इस घटनाक्रम से लूणी पुलिस को अवगत करवाया गया. गांव रोहिचा खुर्द में सनाई मार्ग पर रहने वाले शोमाराम पटेल के पुत्र हरीश, मोहन और जितेंद्र ने बुधवार रात करीब 9 बजे एक राय होकर अपने चाचा सांवरलराम पटेल और सांवलराम की पत्नी तुलसी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. वहीं हमले में सांवलराम के सिर में और एक हाथ में गंभीर चोट आई. वहीं तुलसी को भी गंभीर चोटे आई, इस झगड़े में सांवलराम के 12 साल के नाबालिग पुत्र गणपत को धारदार हथियार से सिर में गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.