राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में 2 भाइयों के बीच आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष, नाबालिग की मौत - लूणी न्यूज

जोधपुर के लूणी में धारदार हथियारों से वार कर हत्या का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश के चलते नाबालिग को मौत के घाट उतारा गया है. इस दौरान महिला और पुरुष घायल हुए हैं.

jodhpur news  crime news  crime in jodhpur  आपसी रंजिश  खूनी संघर्ष  नाबालिग की मौत  लूणी न्यूज  जोधपुर न्यूज
नाबालिग की मौत

By

Published : Jun 3, 2021, 7:39 PM IST

लूणी (जोधपुर).लूणी के पिपरली ग्राम पंचायत स्थित गांव रोहिचा खुर्द में बुधवार देर रात आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. वहीं हथियारों से लैस होकर तीन भाइयों ने मिलकर 12 साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी. जबकि चाचा और चाची धारदार हथियार से गंभीर घायल हो गए, जिन्हें धुंधाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया. वहीं मृतक नाबालिग का शव धुंधाड़ा सीएसची में रखवाया गया है.

समाजसेवी और पिपली ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नाथू सिंह चौहान ने बताया, उन्हें ग्रामीणों से घटना के बारे में सूचना मिली. तब इस घटनाक्रम से लूणी पुलिस को अवगत करवाया गया. गांव रोहिचा खुर्द में सनाई मार्ग पर रहने वाले शोमाराम पटेल के पुत्र हरीश, मोहन और जितेंद्र ने बुधवार रात करीब 9 बजे एक राय होकर अपने चाचा सांवरलराम पटेल और सांवलराम की पत्नी तुलसी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. वहीं हमले में सांवलराम के सिर में और एक हाथ में गंभीर चोट आई. वहीं तुलसी को भी गंभीर चोटे आई, इस झगड़े में सांवलराम के 12 साल के नाबालिग पुत्र गणपत को धारदार हथियार से सिर में गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:अलवर में नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाइयां भी जब्त

दोनों घायलों को उपचार के लिए धुंधाड़ा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. जहां पर मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अशोक सिंह राजपुरोहित नर्सिंग ऑफिसर रावलराम सहित चिकित्सा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं मृतक नाबालिक का जो भी देर रात को धुंधाड़ा के सीएससी में लाया गया. सूचना मिलने पर धुंधाड़ा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहीं देर रात को लूणी थाने से शिव सिंह मय जाब्ते के साथ धुंधाड़ा अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने हमलवार जितेंद्र और हरीश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details