जोधपुर. जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि लोक शिकायत से जुड़ा महत्वपूर्ण विभाग मेरे पास है. मेरा प्रयास होगा कि संपर्क पोर्टल (Minister Subhash Garg on Sampark Portal) पर आने वाली हर शिकायतों का निस्तारण जिम्मेदारी से हो, लेकिन साथ ही मंत्री गर्ग ने कहा कि वे ऐसा सिस्टम भी बना रहे है जिससे झूठी और बेनामी शिकायतों पर रोक लग सके. इसके लिए शिकायतकर्ता का आधार नंबर लिया जाएगा. जिससे झूठी शिकायतों पर रोक जाएगी.
झूठी शिकायतों की वजह से समय खराब होता है. जिन लोगों को त्वरित राहत की जरूरत होती है उनका काम लंबित होता हैं. मंगलवार को जोधपुर (Minister Subhash Garg Jodhpur tour) सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने जिले की जिम्मेदारी दी है तो वे इसे बखूबी निभाएंगे. उल्लेखनीय है कि गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन के बाद सुभाष गर्ग को लोक शिकायत एवं निवारण विभाग(स्वतंत्र प्रभार) का मंत्री भी बनाया गया है.