राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है:  गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर में रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के दामों में कमी आती है, तो सरकार निश्चित तौर पर अनुकूल निर्णय लेगी.

petrol diesel prices, BJP press conference
जोधपुर में भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 15, 2020, 6:38 PM IST

जोधपुर.जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रेसवार्ता की. इसमें केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत वैश्विक बाजार पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि इन दिनों बहुत तेजी से इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के दामों में कमी आती है तो सरकार निश्चित तौर पर अनुकूल निर्णय लेगी.

जोधपुर में भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं बाजार में क्रूड ऑयल के भाव कम होने के बावजूद सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता को राहत नहीं देने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह सही है कि पेट्रोल-डीजल में उतार-चढ़ाव तेजी से हो रहा है. एक बार इसकी कीमत में 14 प्रतिशत तक कमी आई है, लेकिन इसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी हुई है.

यह भी पढ़ें-पॉलिटिकल टूरिज्म से प्रदेश की बदनामी होगी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में भारी गिरावट हुई है, जिसके चलते पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपए की कमी हुई थी. इससे आमजन को राहत भी मिली थी, लेकिन सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर इस राहत को वापस ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details