राजस्थान

rajasthan

जोधपुर के लोहावट में पारा जमाव बिंदु के नीचे

By

Published : Dec 31, 2020, 12:51 PM IST

जोधपुर के लोहावट में पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. लोहावट में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण खेतों और घासों पर बर्फ जमी नजर आई.

Lohawat News, Jodhpur news
लोहावट में पारा जमाव बिंदु पर

लोहावट (जोधपुर). धोरों की धरा में सर्दी का सितम जारी है. लोहावट में पारा जमाव बिंदु के नजदीक पंहुचा गया है. लोहावट का रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया.

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब धोरों की धरा पर भी दिखने लगा है. लोहावट सहित क्षेत्र में गुरुवार की रात पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. लोहावट का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस दौरान पक्षियों के लिए रखे गए परिंदों के लिए रखे बर्तनों में बर्फ जम गई. वहीं खेत में फसलों पर सुबह बर्फ की परत नजर आई.

यह भी पढ़ें.पारा @ -4 डिग्रीः सीकर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर

2020 के अंतिम दिनों में पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के चलते अचानक मौसम तंत्र में बदलाव आया. इस दौरान चली बर्फली हवाओं ने रेगिस्तान के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बर्फीली हवाओं के चलते क्षेत्र में पारा भी जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. वहीं सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक घरो में ही दुबके रहे और जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details