लोहावट (जोधपुर). धोरों की धरा में सर्दी का सितम जारी है. लोहावट में पारा जमाव बिंदु के नजदीक पंहुचा गया है. लोहावट का रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब धोरों की धरा पर भी दिखने लगा है. लोहावट सहित क्षेत्र में गुरुवार की रात पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. लोहावट का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस दौरान पक्षियों के लिए रखे गए परिंदों के लिए रखे बर्तनों में बर्फ जम गई. वहीं खेत में फसलों पर सुबह बर्फ की परत नजर आई.